Posts

जलता भारत

 दिल्ली के बाद कल बेंगलुरू मे दंगे हुए । दंगों को अंजाम‌ देने वालों का तरीका बिल्कुल वही था जो दिल्ली के दंगों मे था  । अचानक से सैकड़ों लोग जमा होते हैं आगजनी होती है सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है लोगों पर जानलेवा हमला होता है बेंगलुरू की घटना और भी ज्यादा संगीन है क्योंकि हमला विधायक के घर और पुलिस पर होता है । हमला करने वाले इस बात को लेकर नाराज थे कि विधायक के भतीजे ने उनके पैग़म्बर को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी , मिडिया मे यही बताया जा रहा है लेकिन किसी ने भी ये जानने की कोशिश नही कि ,कि आखिर विधायक के भतीजे ने ये टिप्पणी क्यों की ये भी तो हो सकता है कि उसे उकसाया गया हो। आए दिन हिन्दू देवी देवताओं का मजाक बनाया जाता है उनको लेकर अभद्र टिप्पणी की जाती है लेकिन ऎसी बातों को लेकर कभी दंगे नही हुए।  अब सोचने वाली बात ये है कि अपना गुस्सा दिखाने के लिए क्या दंगा करना जरुरी था।  लेकिन क‌ई बार असल मे जो दिखता है वो सच नही होता उसके पीछे कहानी कुछ और होती है। हो सकता है कि बेंगलुरू की घटना ,राम मंदिर निर्माण को लेकर हताशा जाहिर करने का तरीका रह...